Swami Vivekananda 's Quotes
स्वामी विवेकान्द के अनमोल वचन
1. ''Stand up, be bold, be
strong. Take the whole
responsibility on your own
shoulders, and know that you
are the creator of your own destiny .''
उठो, निडर बनों ,मजबूत बनो.
पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लो ,
तब आपको पता होगा कि आप ही
अपने भाग्य के निर्माता है |
-Swami Vivekananda
2. '' They alone live who live for others,
the rest are more dead than alive. ''
वे अकेले ही जिंदा हैं, जो दूसरो के लिए जिंदा हैं,
बाकी सब जिंदा होते हुए भी मरे हुए के समान हैं |
-Swami Vivekananda
3. '' Arise! Awake!
And stop not till the
goal is reached .''
उठो! जागो ! और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो |
-Swami Vivekananda
4. To be good and to do good - that is the whole of religion.
अच्छे बनें और अच्छे काम करें -यही धर्म का मूल है |
-Swami Vivekananda
5. Strength is life,
Weakness is death .
शक्ति जीवन है, कमजोरी है मौत |
-Swami Vivekananda
6. All the power is within you;
you can do anything and everything.
Believe in that; don’t believe that you are weak.
Stand up and express the divinity within you.
सभी शक्ति तुम्हारे भीतर है, आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं |
उस में विश्वास करों , इसमें विश्वास नहीं करें कि आप कमजोर है |
खड़े हो जाओ और अपने भीतर के देवत्त्व को प्रकट करें |
-Swami Vivekananda
7. What ever you think, that you will be.
If you think yourself weak, weak you will be;
if you think yourself strong ,strong you will be.
जैसा आप सोचते हो ,वेसे ही आप बन जाते हो |
अगर आप अपने आप को कमजोर समझते हैं,
तो कमजोर हो जाओगें ,
अगर तुम अपने आप को मजबूत समझते हो,
तो मजबूत तुम हो जाओगें |
-Swami Vivekananda
8. Stand and die in your own strength;
if there is any sin in the world,
it is weakness; avoid all weakness,
for weakness is sin, weakness is death.
जीना और मरना सब आपकी शक्ति हैं |
अगर दुनिया में कोई पाप है, तो यह कमजोरी है,
सभी कमजोरियों से बचें, कमजोरी पाप है ,
कमजोरी मौत है |
-Swami Vivekananda
9. Neither money pays,
nor name pays, nor fame,
nor learning;
it is CHARACTER that cleave
through adamantine walls of difference.
न तो धन देता है
और न ही नाम देता है, और न ही प्रसिद्धि,
और न ही सीखते रहना ,यह चरित्र ही है ,
जो कि अंतर की सभी दीवारों को तोडता हैं |
-Swami Vivekananda
10. He is an atheist who does not believe in himself.
The old religion said that he was an atheist
who does not believe in God.
The new religion says that
he is an atheist who does not believe in himself .
वो अपने आप में विश्वास नहीं करता जो एक नास्तिक है |
पुराना धर्म है कि, वह भगवान में विश्वास नहीं करता जो एक नास्तिक था |
नया धर्म है कि वह खुद में विश्वास नहीं करता जो एक नास्तिक है |
-Swami Vivekananda
11. The greatest sin is to think yourself weak.
सबसे बड़ा पाप अपने आप को कमजोर समझना हैं |
-Swami Vivekananda
12. Help if you can;
if you cannot, fold your hands
and stand by and see things go on.
Do not injure, if you cannot render help.
यदि आप कर सकते हो तो मदद करो,
अगर नहीं, तब तुम अपने हाथ समेट लो और
खड़े होकर जो हो रहा है, उसे देख सकते हैं |
अगर आप मदद नहीं प्रदान कर सकते हैं,
तो अपने आप को चोट पहुंचाना सही नहीं है |
-Swami Vivekananda
13. Three things are necessary to make every man great,
every nation great:
every nation great:
1.Conviction of the powers of goodness,
2.Absence of jealousy and suspicion,
3.Helping all who are trying to be and do good .
तीन चीजें हर आदमी, हर देश को महान बनाने के लिए आवश्यक हैं:
1.भगवान की शक्तियों में विश्वास करना
2.ईर्ष्या और संदेह की अनुपस्थिति,
3.उन सब की मदद करना , जो अच्छा होने और बनने करने की कोशिश कर रहे हैं |
-Swami Vivekananda
14. Are you unselfish? That is the question.
If you are, you will be perfect
without reading a single religious book,
without going into a single church or a temple.
आप निस्वार्थी हैं? यह सवाल है |
यदि आप हैं, तो आप बिल्कुल सही हैं ,
एक भी चर्च या एक मंदिर में जाने के बिना,
एक भी धार्मिक पुस्तक पढ़ने के बिना भी |
-Swami Vivekananda
-Swami Vivekananda
15. Misery comes through attachment,
not through work.
As soon as we identify ourselves
with work we do, we feel miserable;
but if we don’t identify ourselves with it,
we do not feel that misery .
दुख काम के माध्यम से नहीं, लगाव के माध्यम से आता है |
जैसे ही हम अपने आप को काम करते हुए पाते है ,तो हम दुखी होते है |
जब तक हम यह नहीं जानते कि हम काम कर रहें हैं
तो हम दुख महसूस नहीं करते |
-Swami Vivekananda
-Swami Vivekananda
16. Take up one idea, make that
one idea your life, think of it,
dream of it, live of it, let the brain,
muscle, nerves, every part of your
body be full of that idea and just
leave every other idea alone.
This is the way great spiritual giants
are produced, others are mere talking machines.
एक विचार को लो ,उसे अपना जीवन बना लो ,
इसी के बारे मे सोचे , इसके बारे में सपने देखते रहैं,
इसी को जीयें अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों,
आपके शरीर के हर अंग के द्वारा और
बाकी सभी विचारों कों अकेले छोड दें |
यही एक रास्ता हैं , जो अध्यात्म के महान दिग्ज्जों द्वारा बनाया गया है |
बाकि सब मात्र बोलने वाली मशीनें हैं |
-Swami Vivekananda
-Swami Vivekananda
17. Always first learn to be a servant,
and then you will be fit to be a master.
Avoid jealousy, and you will do great
works that are yet to be done.
हमेशा पहले एक सेवक होना सीखना,
और फिर आप एक मालिक होने के लिए काबिल हो जाओगें.
ईर्ष्या से बचें, और आप एक महान काम कर लोगे ,
जो अभी तक नही हुआ हैं |
-Swami Vivekananda
-Swami Vivekananda
18. Your country requires heroes;
be heroes; your duty is to go on working,
and then everything will follow of itself .
अपने देश को नायकों की आवश्यकता है,
नायक बनो,
आपका कर्तव्य काम पर जाना हैं ,
और फिर सब कुछ अपने आप आपका पालन करेंगे |
-Swami Vivekananda
_____________________________
निवेदन : - आपको ये कृति कैसी लगी आप हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं .आपका ये feedback हमें और अच्छी-अच्छी post करने के लिए
motivate करेगा. यदि
यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया इसे अपने Social
sites
friends के साथ ज़रूर share करें.
Note: - अगर आपके पास भी कोई प्रेरणादायक और अच्छी speeches, stories, articles इत्यादि है,
तो आप अपने नाम, पते, photo
के साथ हमें भेज सकते है. पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. आप अपनी post हमें
हमारी E-mail ID – पर भेज सकते हो .
अधिक जानकारी के लिए Send Your Articles ,Page पर जाए या इस Link पर क्लिक करें .
Tags:
Hindi Quotes