जैसे को तैसा
हम दूसरों के
प्रति गलत व्यवहार करते समय अकसर इसका ख्याल नहीं करते है की यदि ऐसा व्यवहार कोई
हमारे साथ करे तो हमें कैसा लगेगा. कामुक प्रकृति के लोग पराई स्त्रियों पर बुरी
नजर डालते है, जो शोहदे और लुच्चे टाइप के होते है वे छेड़छाड़ करते
है, आवाजें कसते है कुछ लोग जरा आगे बढ़कर दस्तराजी किया करते
है . आज ऐसी घटनाएँ होना आम बात हो गई है . और यह सब कामुक मनोवृत्ति के कारण ही
हो रहा है . जिन लोगों की कामुकता ज्यादा उग्र और अदम्य हो जाती है वे लोग इस पर
उग्रता से अमल करते हुए दुराचरण करने लगते है. व्यभिचार, बलात्कार
आदि होने का यही एक कारण है लेकिन ऐसे कुकर्म करने वाले यह भूल जाते है कि जैसा वह
पराई स्त्री या किसी की बहन बेटी के साथ कर रहे है वैसा ही यदि कोई उनकी पत्नी या
बहन बेटी के साथ करें तो ?
एक बार एक मनचला
और दिलफेंक तबीयत का व्यक्ति बस में सफ़र कर रहा था. उसकी बगल की सीट पर एक सुन्दर
महिला बैठी थी जिसके वस्त्रों से सेंट की अच्छी खुशबू आ रही थी. उस महिला की
सुन्दरता और सेंट की खुशबु से उस व्यक्ति के दिल में गुदगुदी होने लगी. वह
धीरे-धीरे महिला से सटता गया और गाड़ी के झटको का लाभ उठा के वह छेड़खानी करने लगा.
वह महिला उसकी इन हरकतों को समझ रही थी क्योंकि महिलाएं पुरुष की
हरकतों को फौरन ताड़ लेने की क्षमता रखती है. पुरुष की नजरों को जितना जल्दी स्त्री
समझ लेती है उतनी जल्दी पुरुष नहीं समझ पाते चूंकि वहाँ महिला भली
थी इसलिए चुपचाप सहन करती रही. प्रायः पुरुष ऐसी स्थिति में ग़लतफ़हमी के शिकार हो
जाते है और स्त्री के इस मौन और अपेक्षा भाव को उसका समर्थन समझ बैठते है. उस
पुरुष को भी गलतफ़हमी हो गई और अब उसका हौसला बढ़ गया लिहाजा उसने थोड़ी बेजा हरकतें
करना शुरू कर दी. अब उस महिला का धैर्य और संयम टूट गया और उसने क्रोध भरी नज़रों
से उसकी तरफ देखा.
उस व्यक्ति ने
मामला बिगड़ते देखकर बात को सम्हालने और मामले को पटाने के लिए उस महिला से पुछ
लिया- माफ कीजिएगा, यह आपने सेंट कौन सा लगाया है ? बड़ी अच्छी खुशबू है. इसे मैं अपनी पत्नी के लिए खरीदना चाहता हूँ.
वह महिला शुष्क
स्वर मैं बोली- जो गलती मैं कर चुकी हूँ इसे दोहराना ठीक नहीं. क्या आप पसंद
करेंगे की आपकी पत्नी ऐसा ही भड़कीला सेंट लगाए और आपकी तरह कोई व्यक्ति उसके पास
बैठ कर उसके शरीर से छेड़खानी करें और यही सवाल करें की आपने यह कौन सा सेंट लगाया
है, मैं अपनी पत्नी के लिए भी खरीदना चाहता हूँ.
टिप्पणी- मित्रों याद रखो जो
कांटे आप आज लोगों के लिए बोने जा रहे हो कल वही आपके रास्ते का रोड़ा न बन जाए
इसलिए जिन्दगी में आज से दूसरों के साथ वैसा व्यवहार करना बंद कर दे जैसा आप अपने
लिए पसंद नहीं करते.
Note: - आपके साथ कि गई
ये प्रेरणात्मक कहानी (inspirational story) मेरी स्वयं कि कृति
नहीं है, मैंने
ये कहानी बहुत बार पढ़ी है और सुनी है और मैंने यहाँ पर केवल इसका हिन्दी रूपांतरण
प्रस्तुत किया है.
निवेदन : - आपको ये कृति कैसी लगी आप हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं
.आपका ये feedback हमें और अच्छी-अच्छी post करने के लिए motivate करेगा. यदि यह लेख आपके लिए
लाभप्रद रहा हो तो कृपया इसे अपने Social
sites friends के साथ ज़रूर share करें.
Note: - अगर आपके पास भी
कोई प्रेरणादायक और अच्छी speeches,
stories, articles इत्यादि
है, तो आप
अपने नाम, पते, photo के साथ हमें भेज सकते है. पसंद आने पर हम उसे आपके
नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. आप अपनी post हमें हमारी E-mail ID- jiyojibharkeindia@gmail.com पर भेज सकते हो . अधिक
जानकारी के लिए Send Your
Articles ,Page पर
जाए या इस Link पर क्लिक करें .