The man who goes alone can start today,
but who travels with another must wait
till that other is ready.
Friends’ इस post को
सोच समझकर पढ़ियेगा क्योंकि इसमें मीठी-मीठी बातें नहीं है. एक कड़वा सच है जो हो सकता
हे आपको शर्मिंदा करे, प्रेरित करे. सच्चाई लिखता हूँ इसलिए कहता हूँ की आज के इस
आधुनिक युग में इंसान की संवेदना कम हो गई है, हलकी-फुल्की बाते तो आस -पास ही
नहीं भटकती, मस्तिष्क को क्या भेदेगी.
दोस्तों आपसे निवेदन है पूरी Post पढ़ना
आधा अधूरा पढ़कर मत छोड़ देना...
सोचा था एक दिन समाज बदल डालूँगा, सोई हुई आत्मा को
जगा डालूँगा, जगाने का प्रयास किया तो पाया वही नीरस विचार बंदी धारणाएँ, उधार की
बातों का बोझ...
मैंने कहा आओ अब बदलाव लाएं, इस नीरस जीवन से मुक्ति
पाएं, जंग लगी हुई सांसो में ताजगी लाएं, भविष्य को और भी मजेदार बनाएं. तभी
उन्होंने कहा; नहीं.........
बदलाव से दुनिया के नक्शे पर कोई फर्क नहीं पड़ने
वाला,
आचरण तो बदल लेंगे पर आत्मा पुरानी ही रहेगी, आत्मा
बदलने की हिम्मत अब नहीं है. क्योंकि जो चल रहा है उसकी आदत हो चुकी है...
उस दिन से मैंने समाज बदलने का काम छोड़ दिया है....
खुद को प्रोत्साहित किए अपने अटल दृष्टिकोण और इरादों
को साथ लिए उबड़-खाबड़ पथ पर चलता जा रहा हूँ. अगर कोई आना चाहे तो आ जाए.. वरना जब
से खुद से दोस्ती कर ली है, यात्रा और भी मस्ती भरी हो गयी है.
दिल कहता है चलते-चलते आवाज लगाता जा शायद; हो जाए
सोने वालों के जीवन में सवेरा, और तेरी आवाज सुन कोई आए ना आए तू चल अकेला, तू चल
अकेला........
मित्रों जीवन में वही सफल हो पाता है जो अपने निर्णय
खुद कर पाता है, अगर समझना है तो किसी भी सफल व्यक्ति का इतिहास उठाकर देख लो आपको
अपने आप ही समझ आ जायेगा. मैं आपके साथ कोई कोरी खोखली बाते नहीं कर रहा, वही बता
रहा हूँ जिसका एक बहुत लम्बा इतिहास है, जो सिद्धांतों की बुनियाद पर वर्षों से
टिके हुए है...
आज के ज़माने के कुछ अति बुद्धिमान हमारे युवा मित्रों
को ये कोरी ख्याली-पुलाव जैसी बाते लगती है वो इन क्रांतिकारी विचारों को ,बहुत
जगह पढ़ा है, सुनी सुनाई बात है, जैसे खोखले शब्दों से गौण कर देते है, हमारी मेहनत
को बेकार कर देते है .
हम आपको बस; एक रास्ता बता सकते है , आप अपने बिस्तर
से उठकर पसीना ही नहीं बहाना चाहते तो कुछ भी नहीं बदलेगा दोस्तों.
हमारे इस ब्लॉग पर आपको ऐसे कई विचार मिलेंगे जो आपको
सोचने पर मजबूर करेंगे, लेकिन परिवर्तन तभी होगा जब आप पूरी ताकत के साथ उस विचार
पर कार्य करेंगे. एक शानदार विचार में इतनी शक्ति होती है की अमल में लाने वाले के
जीवन में जबरदस्त परिवर्तन ला सकता है. किसी काम को शुरू करने से भी ज्यादा जरूरी
है, अंत तक अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिए डटे रहना. यदि आपने आलस्य या निराशा
की वजह से अधूरे मन से प्रयास किया तो कुछ हासिल नहीं होगा.
मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि इस ब्लॉग की किसी भी
पोस्ट में जो पसंद आए उसे ग्रहण कर लेना, जो पसंद ना आए उसे छोड़ देना. एक ही बार
में ज्यादा ग्रहण मत करना नहीं तो अपच की वजह से तकलीफ हो सकती है. यदि उपवास रखकर
प्रीतिभोज में जाओगे, तो मेजबान की कोई गलती नहीं, दोष उसके कंधे पर मत डालना.
अगर आप सीखना चाहते हो तो “मैं सब कुछ जानता हूँ” को
हटाना पड़ेगा क्योंकि जानना महत्वपूर्ण नहीं है, मानना महत्वपूर्ण है. हमारे
मित्रों को मैं बताना चाहता हूँ की जानते तो हम बहुत है जैसे-
1. जल्दी सोना, जल्दी उठना
अमृत तुल्य है, सब जानते है लेकिन ....
2. तेज गाड़ी चलने से
एक्सीडेंट हो सकता है, सब जानते है लेकिन......
3. सिगरेट, तम्बाकू , शराब, गुटका
जानलेवा हो सकता है , सब जानते है लेकिन ......
4. गुस्सा रिश्तों को नष्ट
कर देता है, सब जानते है लेकिन.....
दोस्तों जो जानता नहीं इसलिए पालन नहीं कर पाता, वह
अज्ञानी है, लेकिन जो जानता है फिर भी पालन नहीं करते, वे मूर्ख है.
अगर इस पेज की सभी पोस्ट , कहानियों या आर्टिकल्स का मजा लेना है तो “ में ज्ञानी हूँ” इस धारणा
को निकाल फेंको दिमाग के बंद दरवाजे खोलो और सीखना शुरू करो . अकसर बेहतरीन विचार
लोगों को प्रेरित नहीं कर पाते, क्योंकि लोग उन विचारों को अपने दिमाग में प्रवेश
ही नहीं करने देते.
मैं यकीन से कह सकता हूँ की किसी भी इंसान को दूसरे
उतना धोखा नहीं देते, जितना वह खुद को देता है.
दोस्तों मैं कोई प्रोफेशनल राइटर नहीं हूँ, मैं भी
आपके जैसा ही आम आदमी हूँ, आपका दोस्त हूँ
बहुत बार गिरा हूँ, बहुत ठोकरें जीवन में खाई है, लेकिन
उम्मीदें जिन्दा है.....
-S.S. Panwar
निवेदन : - आपको ये
कृति कैसी लगी आप हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं .आपका ये feedback हमें और अच्छी-अच्छी post करने के लिए motivate करेगा. यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया
इसे अपने Social sites friends के साथ
ज़रूर share करें.
Note: - अगर आपके पास भी कोई प्रेरणादायक और अच्छी speeches,
stories, articles इत्यादि है, तो
आप अपने नाम, पते, photo के साथ हमें भेज सकते है. पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. आप अपनी post हमें हमारी E-mail ID- jiyojibharkeindia@gmail.com पर भेज सकते हो . अधिक जानकारी के लिए Send Your Articles
,Page पर जाए या इस Link पर
क्लिक करें.