सिंह-गर्दभ बोधकथा
अर्थात गधे द्वारा लड़ने की चुनौती को अनदेखा कर
शेर के चुपचाप निकल जाने की कहानी :
एक गधे ने एक शेर को चुनौती दे दी कि मुझसे लड़
कर दिखा तो जंगल वाले तुझे राजा मान लेंगे | लेकिन शेर ने गधे की बात को
अनसुना कर के चुपचाप वहाँ से निकल लिया |
एक लोमड़ी ने छुप कर ये सब देखा और सुना तो उस
से रहा नहीं गया और वो शेर के पास जा कर बोली : क्या बात है ? उस गधे ने आपको चुनौती दी फिर भी उस से लड़े क्यों नहीं ?
और ऐसे बिना कुछ बोले चुपचाप जा रहे हो ?
शेर ने गंभीर स्वर में उत्तर दिया : मैं शेर
हूँ - जंगल का राजा हूँ और रहूँगा | सभी जानवर इस सत्य से परिचित
हैं | मुझे इस सत्य को किसी को सिद्ध कर के नहीं दिखाना है |
गधा तो है ही गधा और हमेशा गधा ही रहेगा | गधे
की चुनौती स्वीकार करने का मतलब मैं उसके बराबर हुआ इसलिये भी गधा । गधे की बात का
उत्तर देना भी अपनी इज्जत कम करना है क्योंकि उसके स्तर की बात का उत्तर देने के
लिये मुझे उसके नीचे स्तर तक उतरना पड़ेगा और मेरे उस के लिये नीचे के स्तर पर
उतरने से उसका घमण्ड बढ़ेगा | मैं यदि उसके सामने एक बार दहाड़
दूँ तो उसकी लीद निकल जायेगी और वो बेहोश हो जायेगा - अगर मैं एक पंजा मार दूँ तो
उसकी गर्दन टूट जायेगी और वो मर जायेगा | गधे से लड़ने से मैं
निश्चित रूप से जीत जाऊँगा लेकिन उस से मेरी
इज्जत नहीं बढ़ेगी बल्कि जंगल के सभी जानवर बोलने लगेंगे कि शेर एक
गधे से लड़ कर जीत गया - और एक तरह से यह मेरी बेइज्जती ही हुई | इन्हीं कारणों से मैं उस आत्महत्या के विचार से मुझे चुनौती देने वाले गधे
को अनसुना कर के दूर जा रहा हूँ ताकि वो जिंदा रह सके |
लोमड़ी को बहुत चालाक और मक्कार जानवर माना जाता
है लेकिन वो भी शेर की इनसानियत वाली विद्वत्तापूर्ण बातें सुन कर उसके प्रति
श्रद्धा से भर गयी |
यह बोध कथा समझनी इस लिये जरूरी है कि जिन्दगी
में आये दिन गधों से वास्ता पड़ता रहता है - और उनसे कन्नी काट कर निकल लेने में
भलाई होती है |
शेर हमेशा ही गधों से लड़ने से कतराते आये हैं -
इसीलिए गधे खुद को तीस मारखाँ और अजेय समझने लगे हैं |
Note: - आपके साथ साझा कि गई ये प्रेरणात्मक कहानी (inspirational
story) मेरी स्वयं कि कृति नहीं है, मैंने
ये कहानी बहुत बार पढ़ी है और सुनी है और मैंने यहाँ पर केवल इसका हिन्दी रूपांतरण
प्रस्तुत किया है.
निवेदन : - आपको ये कृति कैसी लगी आप हमें comment के
माध्यम से जरूर बताएं .आपका ये feedback हमें और
अच्छी-अच्छी post करने के लिए motivate करेगा. यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया
इसे अपने Social sites friends के साथ
ज़रूर share करें.
Note: - अगर आपके पास भी कोई प्रेरणादायक और अच्छी speeches,
stories, articles इत्यादि है, तो
आप अपने नाम, पते, photo के साथ हमें भेज सकते है. पसंद आने पर हम उसे
आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. आप अपनी post हमें हमारी E-mail ID- jiyojibharkeindia@gmail.com पर भेज सकते हो . अधिक जानकारी के लिए Send Your Articles
,Page पर जाए या इस Link पर
क्लिक करें.