आत्मविश्वास कैसे जगाएँ


आत्मविश्वास कैसे जगाएँ 

आत्मविश्वास हमारी आत्मा का आश्रय है, कुछ करने की प्रेरणा है, कुछ पाने का प्रोत्साहन है। कामयाबी और आत्मविश्वास का एक गहरा आपसी सम्बन्ध है और वह एक दूसरे के पूरक हैं। छोटे से छोटे काम में कामयाबी के लिए हममें आत्मविश्वास का होना बहुत ज़रूरी होता है और हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में छोटी से छोटी कामयाबी उतनी ही सहायक होती है।
आत्मविश्वास की कमी से हममें असुरक्षा और हीनता का आभास होता है। अगर हमारा आत्मविश्वास कम हो तो हमारा रवैया नकारात्मक रहता है और हम तनाव से ग्रस्त रहते हैं। नतीजन हमारी एकाग्रता भी कम हो जाती है और हम निर्णय लेते समय भ्रमित और गतिहीन से हो जाते हैं। इससे हमारा व्यक्तित्व पूरी तरह से खिल नहीं पाता। ऐसे में सफलता तो कोसों दूर रहती है। आत्मविश्वास की कमी के दु:ष परिणाम जान लेने के पश्चात यह हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम इसे बढ़ाने के कदम उठायें क्योंकि हम सभी अपने-अपने कामों में सफलता चाहते हैं। हमें सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि आत्मविश्वास क्या है
हर परिस्थिति एक व्यक्ति से कुछ अपेक्षा करती है और हर व्यक्ति की उस अपेक्षा को पूरा करने की अलग-अलग क्षमता होती है। अगर किसी स्थिति की अपेक्षा उसकी क्षमता से ज़्यादा हो तो वह आत्मविश्वास की कमी महसूस करता है। और अगर उसकी क्षमता उस स्थिति की अपेक्षा पूरी करने के बराबर हो तो वह आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करता है। इसलिए आत्मविश्वास को कायम रखने के लिए हम यह साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि एक तरफ़ तो हमें परिस्थितियों से जूझने की अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहिए और दूसरी ओर हमें दुर्गम परिस्थितियों की अपेक्षाओं को सम्भालना सीखना चाहिए।
हम परिस्थितियों से जूझने की अपनी क्षमता कैसे बढ़ाएं ?
हमें सर्वप्रथम ख़ुद को अपनी ही नज़रों में उठना पड़ेगा। इसलिए हमें देखना पड़ेगा की हम कभी अपने को किसी से कम समझें और ही किसी और के साथ अपना मूल्यांकन करें या करने दें। यह जान लें कि हम सब अपनी-अपनी जगह पर सही पूर्ण हैं। और जब-जब हम अपनी तुलना किसी और से करते हैं तब-तब हम अपने साथ एक बहुत बड़ा अपराध करते हैं। आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा जब हम ख़ुद को मायूस कर देने वाले व्यक्तियों नकारात्मक परिस्थितियों से कोसों दूर रखें क्योंकि यह हमारे आत्मविश्वास को एकदम क्षीण कर देती हैं। इन सब के विपरीत हमें अपना उत्साह बढ़ाने के लिए ख़ुद को सकारात्मक वैचारिक-संदेश देते रहना चाहिए
मैं सबसे श्रेष्ठ हूँ, पूरा हूँ, सम्पूर्ण हूँ।
मुझमें कोई कमी नहीं है।
मैं कोई भी कार्य करने में सक्षम हूँ।
मैं सही हूँ।...
कई बार अपने में आत्मविश्वास जगाने के लिए आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति का अभिनय करना या उस जैसा बर्ताव करना काफ़ी मददगार साबित होता है। एक आत्मविश्वास से प्रफुल्लित व्यक्ति के शारीरिक संकेत कुछ खास होते हैं। उसके चेहरे के हाव-भाव विश्राम पूर्ण होते हैं जिससे आत्मविश्वास और प्रभावशीलता झलकती है। उसकी शारीरिक क्रिया आरामदायक, सहज शांत होती है। उसकी दृष्टि सीधी, ध्यान पूर्ण, रूचीपूर्ण और प्रभावशाली होती है। उसकी आवाज़ सुरीली आसानी से सुने जाने की सीमा तक ऊँची होती है। कहते हैं
पहली छाप ही आपकी अंतिम छाप होती है-- इसलिए हमें अपनी दिखावट, वेशभूषा, बर्ताव इत्यादी को ठीक रखना चाहिए जिससे कि अन्य व्यक्ति पर अच्छा प्रभाव पड़े। हमें निरंतर अपने सामान्य-ज्ञान को बढ़ाने रहना चाहिए। इन सभी उपरोक्त कदमों से हम ख़ुद को अपनी ही नज़रों में उठा पायेंगे। और अगर इन सब के बावजूद हम कभी गलत हों तो हमें यह सोचना चाहिए
तो क्या हुआ, तो क्या अगर मैं गलत हूँ, मैं ऐसा/ऐसी ही हूँ। मुझे यही सही लगता है क्योंकि मैंने अपने अनुभव से इसे ही सही जाना है।
कुछ और कदम भी हैं जो हम अपनी जूझने की क्षमता को बढ़ाने के लिए ले सकते हैं। जब हम अपने को विलक्षण कठिन परिस्थितियों में पाते हैं तब उनसे भाग जाने की बजाए हमें उनका डटकर मुकाबला करने को चुनना चाहिए। हमें अपने को हमेशा प्रशिक्षित करते रहना चाहिए जिससे हम अपने ज्ञान में लगातार वृद्धि करते रहें। हम सब में एक प्रतिभा छिपी रहती है और हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि हम वह खोजें उभारें। आत्मविश्वास बढ़ाने की प्रक्रिया कोई रातों-रात सम्पन्न नहीं होती बलकी धीरे-धीरे नन्हे-नन्हे कदमों को मिला-मिला कर बनती है। इसलिए हमें धीरे-धीरे अपने को कठिन परिस्थितियों से सामना करवा कर और उन पर विजय पाकर आगे बढ़ाना होगा। कई बार हम विफल होंगे मगर हमें हार माने बिना फिर भी उसी पथ पर चलते रहना पड़ेगा। कई बार हम जब कोई कार्य कर रहे होते हैं तभी हम अपना मूल्यांकन करने लग पड़ते हैं और अपनी क्षमताओं पर संदेह करने लगते हैं। हमें यह प्रवृत्ति छोड़ देनी पड़ेगी क्योंकि इनसे हमारा आत्मविश्वास टूट जाता है। इसलिए सिर्फ़ कार्य करो, उसके बारे में सोच-सोच कर व्यर्थ में समय नष्ट करो। इन सब कदमों से हमारे आत्मविश्वास में बड़ोतरी होती है। कई बार तनाव बेचैनी को संभालने की तकनीक काफ़ी लाभप्रद होती हैं जैसे कि
शारीरिक तनाव कम करने की तकनीक, गहरे साँस लेने की तकनीक, बुरे परिणामों के बारे में सोचने की आदत, हर परिणाम में कुछ अच्छा ही देखना, डरने से डरना (क्योंकि डरना इतनी बुरी बात भी नहीं है -- हम अपने डर पर विचलित होने के बदले यदि उसे ग्रहण कर लें तो हम उस पर अपनी एक पकड़ बना सकते हैं) कुछ और मददगार तकनीकें हैं जैसे कि -- अंदर से बेचैनी होने पर भी उसे दूसरों को ज़ाहिर होने देना, अपने जीवन के अच्छे पलों को याद करते रहना।
और जो सबसे महत्वपूर्ण है -- अभ्यास, अभ्यास, अभ्यास।
इस तरह हमने जाना की कैसे हम दुर्गम परिस्थितियों से जूझने की क्षमता को बड़ा कर हम अपने आत्मविश्वास को बड़ा सकते हैं। अब हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि हम इन परिस्थितियों की अपेक्षाओं को किस प्रकार बख़ूबी से संभालें जिससे हमारे आत्मविश्वास में सेंध लगने पाए। सबसे पहले हमें अनुपयुक्त और असंगत अपेक्षाओं को कम करने की ओर ध्यान देना चाहिए। यह तभी सम्भव है जब हम पूर्णतावादी बनना बंद करें। हमें यह समझ लेना चाहिए कि हम हर काम पूर्णता पराकाष्ठा से नहीं कर सकते क्योंकि हम कोई भगवान नहीं हैं। और ऐसा ध्येय रखना अपनी शक्तियों पर बे वजह ज़ोर डालना ही होगा। हमें औरों को बे-वजह हर समय प्रभावित करना उनकी वाह-वाही लूटने की चाह को भी छोड़ना पड़ेगा। कई बार किसी-किसी को कहने की या मना करने की आदत डालनी पड़ेगी। हम हर वक्त हर कहा गया काम करने में जुट जाए तो एक काम भी ढंग से पूरा नहीं कर पाएंगे और नतीजा होगा --आत्मविश्वास में सेंध। फिर हम कई बार कुछ अपेक्षित कठिन परिस्थितियों के लिए अग्रिम या पहले से ही योजना बनाकर उनके लिए तैयार रहें तो भी हमारा आत्मविश्वास अडिग रह पाता है। कुछ गैर ज़रूरी कामों को या ऐसे कामों को जो कोई अन्य व्यक्ति ज़्यादा बखूबी कर सकते है औरों को सोंपने या प्रत्यायुक्त करने से अपने से अपेक्षाओं को काबू में रख सकते हैं। अपने से अपेक्षाओं को महत्व अनुसार क्रमबद्ध करने पर भी हम उनपर अपनी पकड़ को संभाल सकते हैं और अडिग रह सकते हैं। इन सब कदमों के अलावा हम अपने विचारों में यह हमेशा अपने को याद दिलाते रहें कि अपनी तरफ़ से प्रयास सर्वोत्तम रखो और बाकी ईश्वर पे छोड़ दो। इस तरह की तकनीकों विचारों से हम अपने आत्मविश्वास को कायम रखने में कामयाब रहेंगे। मैं आशा करता हूँ कि इस जानकारी से आप सदैव आत्मविश्वास से ओत-प्रोत रहेंगे और अपने जीवन में सफल रहेंगे क्योंकि सफलता और आत्मविश्वास का गहरा नाता है।
______________________________________________

निवेदन : - आपको ये कृति कैसी लगी आप हमें comment के माध्यम से जरूर बताएं .आपका ये feedback हमें और अच्छी-अच्छी post करने के लिए motivate करेगा. यदि  यह  लेख  आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया इसे अपने Social sites friends  के साथ ज़रूर share करें.
Note: - अगर आपके पास भी कोई प्रेरणादायक और अच्छी speeches, stories, articles इत्यादि हैतो आप अपने नामपते, photo के साथ हमें भेज सकते हैपसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगेआप अपनी post हमें हमारी E-mail ID jiyojibharkeindia@gmail.com पर भेज सकते हो . अधिक जानकारी के लिए Send Your Articles ,Page पर जाए या इस Link पर क्लिक करें.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post